भीलवाड़ा पुलिस ने अलसुबह एमपी में गांव को घेरकर पकड़ा 45 हजार का ईनामी रणजीत बंजारा

भीलवाड़ा पुलिस ने अलसुबह एमपी में गांव को घेरकर पकड़ा 45 हजार का ईनामी रणजीत बंजारा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गांव झिकरिया रूंडी को अल सुबह घेरने के बाद दो थानों के वांछित और 45 हजार रुपये के ईनामी रणजीत बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित पर डोडा-चूरा सप्लाई का आरोप है। खास बात यह है कि यह आरोपित छह साल से केरल और तमिलनाडू में फरारी काट रहा था। इस आरोपित की प्रताप नगर व पुर थाने के प्रकरण में पुलिस को तलाश थी।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह के आदेश से भीलवाड़ा पुलिस वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। इस अभियान को लेकर एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई और डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर के निकटतम सुपरविज में टीम गठित की गई। इस टीम ने डोडा-चूरा सप्लाई के मामले में प्रताप नगर थाने के 25 हजार रुपये व पुर थाने के मामले में 20 हजार रुपये के ईनामी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के झिकरिया रूण्डी निवासी रणजीत पुत्र गोपी उर्फ गोपाल बंजारा को पकडऩे के लिए भीलवाड़ा पुलिस की विशेष टीम ने अल सुबह उसके गांव और घर को घेर लिया। मकान से बाहर जाने वाले रास्तों पर जाब्ता लगाया गया। इसके बाद सुबह चार बजे उसके घर दबिश दी और इसके बाद आरोपित रणजीत को डिटेन कर यहां लाया गया, जिसे पूछताछ व अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि यह आरोपित बीते छह साल से केरल और तमिलनाडू में फरारी काट रहा था और अभी अपने गांव आया हुआ था। पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन लेने के साथ ही मुखबिर लगाये हुये थी। यह कार्रवाई डीएसटी भीलवाड़ा के कांस्टेबल अमृत सिंह व ऋषिकेश की सूचना पर की गई।

इन मामलों में थी आरोपित की तलाश

पुलिस के अनुसार, आरोपित रणजीत की प्रताप नगर व पुर थाने में दर्ज मामले में पुलिस को तलाश थी। इन मामलों में पकड़े गये आरोपितों ने जब्त डोडा-चूरा आरोपित रणजीत द्वारा सप्लाई करना कबूल किया था। इसके चलते आरोपित को पुलिस ने नामजद किया, लेकिन बीते छह साल से वह फरार था।

ये थे पुलिस टीम में

प्रोबेशरन आईपीएस जतिन, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, सीआई सुरजीत, डीएसटी के हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश, हमीरगढ़ थाने के कांस्टेबल नेतराम, डीएसटी कांस्टेबल अमृत सिंह, ऋषिकेश, पिंटू, वासूदेव, चैनाराम, महेंद्र ्र कुमार व हमीरगढ़ थाने के कांस्टेबल विशंभर दयाल शामिल थे।

Next Story