बेगू पुलिस की बड़ी कार्रवाई:: स्कॉर्पियो से 462 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद, छह जिंदा कारतूस भी मिले

स्कॉर्पियो से 462 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद, छह जिंदा कारतूस भी मिले
X



चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)।

जिले के बेगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 462 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। साथ ही गाड़ी के डैशबोर्ड से 12 बोर के छह जिंदा कारतूस भी मिले हैं।


एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि नेशनल हाईवे-27 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को तेज गति से भगा ले गया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए स्टॉप-स्टिक की मदद से गाड़ी के टायर पंचर कर दिए।

गाड़ी रुकने पर वाहन सवार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में रखे 23 कट्टों में भरा डोडा चूरा मिला। बरामदगी के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वाहन नंबर के आधार पर भी आगे की जांच की जा रही है।

Next Story