Donald Trump will be crowned today, will become the 47th President of the country: डोनाल्ड ट्रंप की आज ताजपोशी, बनेंगे देश के 47वें राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप की आज ताजपोशी, बनेंगे देश के 47वें राष्ट्रपति
X

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) की आज ताजपोशी हो रही है. समारोह की पूरी तैयारी की जा चुकी है. आज यानी सोमवार (20 जनवरी, भारतीय समय के अनुसार) को ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. संगीत कार्यक्रम, उत्सव परेड सहित कई और कार्यक्रम होंगे. अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप बतौर राष्ट्रपति अपना भाषण देंगे. इसमें वो लोगों को बताएंगे की अगले चार साल उनकी क्या-क्या प्राथमिकताएं होगी.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे ट्रंप

ट्रंप आज यानी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले 19 जनवरी को परंपरा कायम रखते हुए ब्लेयर हाउस में रात बिताई. यह पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में राष्ट्रपति का आधिकारिक अतिथि निवास है. रविवार (भारतीय समय के मुताबिक सोमवार ) को पहली बार पूरा दिन वाशिंगटन में बिताएंगे. इस दौरान ट्रंप एयरलिंग्टन नेशनल सिमेट्री में गुमनाम सैनिकों के मकबरे पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. वो कैपिटल वन एरिया में एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

जेडी वेंस बनेंगे उपराष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप आज से अमेरिका के नये राष्ट्रपति होने जा रहे हैं. वहीं उपराष्ट्रपति का पदभार जेडी वेंस को संभालने जा रहे हैं. वेंस को नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. वेंस पहले ऐसे ‘मिलेनियल्स’ हैं जो उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. बता दे मिलेनियल्स उन्हें कहा जाता है जिनका जन्म 1981 से 1997 के बीच हुआ है. आज से वेंस ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे. साथ ही वो ट्रंप की राजनीतिक गतिविधियों का भी अहम हिस्सा होंगे. अमेरिकी संविधान के अनुसार ट्रंप 2028 में चुनाव नहीं लड़ सकते ऐसे में वेंस को स्वाभाविक रूप से ट्रंप का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ लेंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हो रहे हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के समेत अन्य मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. अंबानी दंपति 20 जनवरी को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

Tags

Next Story