पदोन्नत परीक्षा- 47 में से 13 पुलिस दीवान बने एएसआई

पदोन्नत परीक्षा- 47 में से 13 पुलिस दीवान बने एएसआई
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस में दीवान से एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद परिणाम घोषित किये। इसमें 13 दीवान, एएसआई बने हैं।

सूत्रों के अनुसार, एएसआई पदो पर पदोन्नति के लिए 47 पुलिस दीवान साक्षात्कार में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गठित चयन बोर्ड में जीआरपी एसपी नरेंद्र चौधरी, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं। चयन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये गये हैं। इसके बाद परिणाम घोषित किये गये। परिणाम के अनुसार, दीवान कैलाश प्रजापत थाना कोटड़ी, सुरेंद्र दाधीच एपीपी ऑफिस शाहपुरा, फारुख अहमद वृत्त मांडलगढ़, सत्यकाम प्रताप नगर, ताराचंद भीमगंज, इस्लाम हमीरगढ़, जमना लाल शर्मा पीपी कार्यालय भीलवाड़ा, हरीशचंद्र राव थाना रायला, रणजीत व कन्हैयालाल जाट यातायात शाखा, अशोक सोनी कोतवाली, बालूराम खारोल एएसपी ऑफिस सहाड़ा व गणपत सिंह यातायात गंगापुर दीवान से एएसआई पद पर पदोन्नत हुये हैं।

Next Story