स्कूल बंक कर गया गोवटा बांध, मौत बन गई नहाने की मस्ती”,48 घंटे बाद मिला शव

स्कूल बंक कर गया गोवटा बांध, मौत बन गई नहाने की मस्ती”,48 घंटे बाद मिला शव
X

भीलवाड़ा हलचल। जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गोवटा बांध में नहाते समय डूबे कक्षा 12 के छात्र का शव रविवार दोपहर SDRF टीम ने 48 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया।

रघुनाथपुरा निवासी 17 वर्षीय दीपक पुरोहित (पुत्र जितेंद्र पुरोहित) शुक्रवार को अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल बंक कर बांध पर घूमने पहुंचा था। तीनों नहाने के लिए पानी में उतरे, लेकिन दीपक गहराई में फंसकर डूब गया। उसके दोनों साथी तैरकर बाहर निकल आए और शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया।

सूचना पर SDRF टीम मौके पर पहुंची और लगातार खोजबीन के बाद रविवार दोपहर करीब 12 बजे दीपक का शव बाहर निकाला गया।

Next Story