दहेज में लग्जरी कार व 5 लाख की मांग, विवाहिता को बंद कमरे में हाथ पैर बांध कर पीटा, गला दबा कर मारने का किया प्रयास
भीलवाड़ा बीएचएन। एक विवाहिता से ससुराल वालों ने दहेज में 5 लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग कर उसे न केवल बंद कमरे में हाथ-पैर बांधकर बेहरमी से पीटा, बल्कि गला दबा कर उसे मारने की भी कोशिश की। यह आरोप पीडि़ता ने सदर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में लगाये हैं।
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनिता आचार्य ने कादीसहना निवासी पति हंसराज पुत्र रामेश्वर आचार्य सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। अनिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी एक मई 2023 को हंसराज के साथ हुई थी। उसके पिता ने शादी के वक्त ढाई लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन आदि सामान दिये। जिसे उसने बतौर अमानत पति हंसराज आचार्य, श्वसुर रामेश्वर आचार्य, सास श्रीमती फूली बाई व जेठ जीतमल आचार्य, जेठानी निकिता आचार्य व ननद लक्ष्मी आचार्य को सुपुर्द किये। विवाह के बाद कुछ दिनों तक सुसराल वालो का व्यवहार ठीक रहा, परन्तु बाद में उसके प्रति इन सभी का व्यवहार क्रुरतापूर्ण हो गया । आये दिन उसे मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। ये लोग आये दिन दहेज कम देने का ताना मारते। साथ ही उसे, अपने माता पिता से दहेज मे 05 लाख रूपये और एक लग्जरी कार दिलाने के लिए कहते। ये लोग उसके साथ मारपीट करते व खाने पहनने को भी पूरा नही देते देते। अनिता से उसकी सास , जेठानी व ननद गाली गलोच करती । श्वसुर भी गाली गलोच कर बार बार मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते व कहते तेरे पीहर वालो से दहेज मे 05 लाख रूपये व कार लाकर दे । अनिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी गृहस्थी बचाने के लिए पिता ने कई बार फरदन दरफन रूपये भी दिये । इसके बावजूद भी ये लोग आये दिन दहेज मे 05 लाख रूपये व कार की मांग करते रहे । अनिता का आरोप है कि 26 जनवरी को उसे दहेज की मांग कर कमरे मे बन्द कर दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर व हाथ पैर बांध कर बुरी तरह से मारपीट की व गला दबा कर मारने का प्रयास किया । उसे पहने हुए कपडो मे घर से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद ये आरोपित उसके पीहर आये और दहेज मे 5 लाख रूपये व कार की मांंग की । उसने मना अपने जेवरात वापस लौटाने के लिए कहा तो इन सभी ने बुरी तरह से मारपीट की तथा कहा कि एक माह में हमें 05 लाख रूपये व कार लाकर दे देना वरना हम तुम्हारे स्त्रीधन के सामान एवं जर जेवरात आदि को खुर्द बुर्द कर देंगे व वापस आकर तुझे भी जान से खत्म कर देंगे। सदर थाना पुलिस ने अनिता की रिपोर्ट पर अपराध धारा 323, 342, 498 ए, 406 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।