रॉयल्टी विवाद में पिस्टल दिखाकर ठेका छोडऩे की धमकी देने व हमला करने के आरोप में 5 हजार का ईनामी मनीष गिरफ्तार

रॉयल्टी विवाद में पिस्टल दिखाकर ठेका छोडऩे की धमकी देने व हमला करने के आरोप में 5 हजार का ईनामी मनीष गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रॉयल्टी विवाद में कुछ लोगों को पिस्टल दिखाकर एसटीपी ठेका छोडऩे व जानलेवा हमला करने के मामले में नौ माह से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी मनीष जाट को पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को पांसल निवासी सावंरमल रेगर ने जिला अस्पताल में उपचाररत रहते हुये रिपोर्ट दी कि जिदंल एसटीपी का टैण्डर होने से फुटिया चैराये पर मुहर्त का कार्यक्रम था। वहां परिवादी सहित सभी पार्टनर ड्यूटी कर रहे थे। फूंटिया चौराहे से पत्थर के डंपर रवाना किये गये, जिन्हें समोड़ी चौराहे पर मनीष जाट, डेविड खटीक, भगवती लाल जाट व इनके साथ स्कॉर्पियों, बोलेरो व अन्य वाहनो से आये 30-35 अन्य व्यक्तियों ने परिवादी व एसटीपी टैण्डर में पार्टनर नरेन्द्र चैधरी, सुनील रावल को पिस्टल दिखाकर एसटीपी का ठेका छोडने के लिए डराया धमकाया और सरियों, लाठियों व पाइप से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। इस घटना के बाद से आरोपित मनीष जाट फरार चल रहा था। उस पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात की गंभीरता को देखते हुये फरार ईनामी मनीष जाट व अन्य की धरपकड़ के लिए डीएसपी विश्नौई के सुपरविजन और पुर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने अथक प्रयास के बाद पांसल निवासी मनीष 29 पुत्र महादेव जाट को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूर्व में धर्मराज उर्फ धर्मा जाट, मीठूलाल जाट, महावीर जाट, विनोद जाट, एक अन्य महावीर जाट, पूरण गुर्जर, गोपाल जाट, कालूराम जाट, नवरतन उर्फ भैंरू उर्फ चमनिया जाट, रवि उर्फ डेविड और भगवतीलाल गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपित मनीष जाट को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह के साथ एएसआई प्रकाश, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, राजवीर, भगवानदान व भारत सिंह शामिल थे।

Next Story