हाइवे पर दौड़ती रोडवेज के टायर निकले, सांसत में आई 5 दर्जन यात्रियों की जान, टला बड़ा हादसा

हाइवे पर दौड़ती रोडवेज के टायर निकले, सांसत में आई 5 दर्जन यात्रियों की जान, टला बड़ा हादसा
X

भीलवाड़ा / बिजौलियां बीएचएन। रोडवेज की बसों की दयनीय हालत के बावजूद भी उन्हें मार्गों पर दौड़ाकर यात्रियों की जान जोखिम में डाली जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को बिजौलियां थाना इलाके में सामने आया है, जहां हाइवे पर दौड़ती रोडवेज बस के पीछे के दो टायर अचानक निकल गये और बस कुछ दूरी तक बिना टायर घसिटती गई, जिससे करीब 5 दर्जन यात्रियों की जान सांसत में आ गई। गनीमत रही कि चालक ने सुझबुझ से बस पर नियंत्रण पा लिया, जिससे एक बड़ा हाइसा टल गया।

बस यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा रोड़वेज डिपो से एक रोडवेज सोमवार सुबह कोटा के लिए रवाना हुई। यह बस आठ बजे बिजौलियां पहुंच कर कोटा के लिए रवाना हो गई। नेशनल हाइवे 27 पर नला के माताजी के पास चलती इस रोडवेज बस के खलासी साइड के दो टायर निकल गये और बस बिना टायर कुछ दूरी तक घसिटती गई। अचानक घटी इस घटना से बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों की चीख निकलने लगी। उधर, चालक ने सुझाबुझ का परिचय देते हुये बस पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बस पलटने से बच गई और समय रहते एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों की माने तो इस बस में करीब 5 दर्जन यात्री सवार थे।

Next Story