जहाजपुर में बेवाण पर पथराव का मामला- 5 आरोपित गिरफ्तार

जहाजपुर में बेवाण पर पथराव का मामला- 5 आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर में बेवाण पर पथराव के मामले में पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को जहाजपुर किले से रवाना हुआ बेवाण मस्जिद के बाहर से गुजरने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। इस घटना को लेकर कस्बे में तनाव के हालात बन गये थे। डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक ने बताया कि इस घटना को लेकर जितेंद्र कुमार पुत्र चंद्रा खटीक ने 40 लोगों को नामजद करते हुये 200-300 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया कि झलझूलती एकादशी पर किले पर स्थित रुघनाथजी महाराज का बेवाण साही स्नान के लिए परिवादी सहित भक्तजन कल्याणजी के मंदिर से किले पर गये थे। वहां जाते समय मस्जिद के बाहर समुदाय विशेष के लोग बड़ी संख्या में खड़े थे, जो हमारे से गाली-गलौच करने लगे। कुछ समय बाद जब बेवाण लेकर किले से नीचे आये तो मस्जिद के पास सभी गलियों में समुदाय विशेष के लोग भारी संख्या में लकडिय़ां, पत्थर व धारदार हथियार लेकर खड़े थे। मस्जिद के उपर व अंदर भी लोग जमा थे। बेवाण लिये लोग जैसे ही आगे बढ़े तो इन लोगों ने परिवादी के साथ जातिगत शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट करने लगे। अन्य लोगों पर हमला कर दिया। इस बीच, मस्जिद के अंदर व उपर से भी पथराव करने लगे। मारपीट व पथराव से हिंदू समाज के लोगों को चोटें आई। इन घायलों में विधायक गोपीचंद मीणा, धीरज गोस्वामी, शिवराज खटीक, पप्पू कीर, राघव बसेर, उत्कृक्ष बंडेला, मिंटू कंवर, पुष्पेंद्र खटीक व निक्की सिंहल शामिल थे। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपितों आशिक अली 38 पुत्र अब्दुल रहमान पठान वार्ड नंबर 6 गुर्जर मोहल्ला जहाजपुर, ईरशाद अली उर्फ गुड्डू 24 पुत्र निसार अली पठान वार्ड नंबर 17 जामा मस्जिद जहाजपुर, रिजवान उर्फ चिंटू 26 पुत्र बन्नेन खां पठान वार्ड नंबर 8 किले का रास्ता जामा मस्जिद जहाजपुर, सलमान 32 पुत्र अब्दुल रहमान पठान निवासी गुर्जर मोहल्ला जहाजपुर और असलम उर्फ गुड्डू 32 पुत्र नजीर मोहम्मद मंसूरी वार्ड नंबर 16खैरादी मोहल्ला जहाजुर को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story