विराट त्रिशूल दीक्षा व हिन्दू धर्म सभा 5 जनवरी को भीलवाड़ा में

विराट त्रिशूल दीक्षा व हिन्दू धर्म सभा 5 जनवरी को भीलवाड़ा में
X

भीलवाड़ा । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में भीलवाड़ा महानगर में 5 जनवरी रविवार को विराट त्रिशूल दीक्षा व हिंदू धर्मसभा का आयोजन हरिशेवा धाम में किया जा रहा है। बजरंग दल महानगर संयोजक अखिलेश व्यास व प्रचार प्रसार प्रमुख प्रितेश जैथलिया ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद षष्टि पूर्तिवर्ष मे गीता जयंती व गुरु गोविंद सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर विराट त्रिशूल दीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बजरंग दल के राष्ट्रीय सयोजक नीरज दोनेरिया मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम को लेकर महानगर के सातों प्रखंडों में बैठके आयोजित की जा रही है कार्यक्रम को भव्यता को लेकर सभी प्रखंड के प्रभारी भी बनाये जा रहे है कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयार जोरो पर है। माना जा रहा है कि महानगर के हजारों बजंरगी कार्यक्रम में त्रिशूल दीक्षा लेगे। कार्यक्रम को देखते हुए कार्यकताओ में भारी जोश भरा हुआ है।

Next Story