पन्द्रह हजार रुपये की ईनामी कौशर बी गिरफ्तार, एनडीपी एस एक्ट के मामले में 5 साल से थी फरार

भीलवाड़ा बीएचएन। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में 5 साल से फरार चल रही अजमेर की कौशर खान उर्फ कौश्र बी को हमीरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि 5 मार्च 2020 को तत्कालीन हमीरगढ़ थाना प्रभारी मुलचन्द वर्मा ने नाकाबन्दी के दौरान स्वीफ्ट कार को रूकवा कर चेक किया। कार में 68 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) पाउडर मिला, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर लिया। साथ ही कार में सवार मोहसीन खान, फिरोज खान व श्रीमती जरीना बेगम के कब्जे से 68 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) पाउडर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण मे मेथीलीन ड्राईऑक्सी एमडीए पाउडर सप्लायर कौशर खान विगत 05 साल से फरार चल रही थी। इस महिला पर जिला पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये का ईनाम भी इस महिला पर घोषित कर रखा था। पुलिस ने बताया कि ठेके के पास, लोहाखान पीलीखान, अजमेर निवासी कौशर खान उर्फ कौशर बी पत्नि खुर्शिद खान उर्फ खुर्शिद अहमद उर्फ कुडी बाबा 45 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी संजय गुर्जर, दीवान नारायण लाल, कांस्टेबल शांतिलाल, महिला कांस्टेबल राधा ने अंजाम दिया।