सूदखोरों ने युवक को अगवा कर पीटा, 5 लाख रुपये की कर रहे हैं मांग, पीडि़त की मां ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

सूदखोरों ने युवक को अगवा कर पीटा, 5 लाख रुपये की कर रहे हैं मांग, पीडि़त की मां ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा के एक युवक को सूदखोरों ने रोडवेज बस स्टैंड के सामने से अगवा कर न केवल मारपीट की, बल्कि उससे 5 लाख रुपये की मांग भी की गई। इस घटना को लेकर पीडि़त की मां ने मंगलवार को भीमगंज थाने में केस दर्ज करवाया है।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि नई आबादी शाहपुरा निवासी समीम पत्नी सलीम पठान ने आरीफ खान सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि समीम के बेटे शहजाद पठान ने 5 साल पहले आरीफ से ब्याज पर एक लाख रुपये उधार लिये। इसके बदले आरोपित ने उससे चेक भी लिया। एक साल से ये आरोपित उसे डरा-धमका रहे हैं। परिवादिया का आरोप है कि इन लोगों ने शहजाद से 20 से 30 रुपये सैकड़ा के हिसाब से ब्याज वसूल किया। ये लोग शहजाद को मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर नाजायज राशि की मांग कर रहे हैं। परिवादिया ने आरोप लगाया कि 14 जून की रात को बहन नजमा के बेटे को छोडऩे शहजाद गुलनगरी जा रहा था। रोडवेज बस स्टैंड के सामने से तीनों आरोपित जो कार से आये, शहजाद को उठा ले गये और मारपीट कर बंधक बना लिया। इसकी जानकारी अगले दिन परिवादिया को लगी। शहजाद ने उसे बताया कि ये आरोपित उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story