लूट के मामले में एक साल से फरार 5 हजार का ईनामी रामरतन गिरफ्तार

लूट के मामले में एक साल से फरार 5 हजार का ईनामी रामरतन गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। लूट के एक मामले में एक साल से फरार 5 हजार रुपये के ईनामी रामरतन लौहार को पुर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि मंगलपुरा निवासी गोपाल लाल पुत्र जगदीश चन्द्र शर्मा ने एक जून 2024 को रिपोर्ट दी कि वह अपनी दुकान जगदीश किराणा स्टोर बीलिया से रात 9.35 बजे मोपेड से घर के लिए रवाना हुआ। अजुबा पेट्रोल पम्प के आगे बाइक से आये तीन युवकों ने उसकी मोपेड के आगे बाइक लगाकर उसे नीचे गिरा दिया और बैग छीन ले गये। बैग में पांच से साढ़े पांच लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बागौर निवासी राहुल पुत्र विनोदकुमार जीनगर व कौशल पुत्र श्यामलाल जीनगर को गिरफ्तार किया था। इन आरोपितों ने वारदात में अपने मित्र रामरतन पुत्र मदनलाल लोहार द्वारा योजना बनाने व इसके बाद तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। वारदात के बाद से ही रामरतन लोहार फरार चल रहा था। उस पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। डीएसटी के कांस्टेबल अमृत सिंह व ऋषिकेश को मिली सूचना के बाद पुर थाना व डीएसटी टीम ने आरोपित रामरतन लौहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।

Next Story