लूट के मामले में वांछित आरोपित मोहम्मद ताहिर छह साल बाद पकड़ा गया, 5 हजार रुपये का घोषित था इनाम

लूट के मामले में वांछित आरोपित मोहम्मद ताहिर छह साल बाद पकड़ा गया, 5 हजार रुपये का घोषित था इनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने लूट के एक मामले छह साल से वांछित आरोपित मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत की।

मांडलगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम मीणा ने बताया कि थाने के प्रकरण संख्या 94/2019, धारा 394, 465, 468 भादस में वांछित (299 सीआरपीसी) आरोपित रेलवे स्टेशन के पास, थाना मोडक, कोटा ग्रामीण निवासी मोहम्मद ताहिर 45 पुत्र अब्दुल हफीज को गिरफ्तार किया है। यह आरोपित पिछले 6 वर्ष से फरार था और इसकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक ने 5000 रूपये का इनाम घोषित किया था। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एएसआई रामसिंह, कांस्टेबल हाकिम सिंह, कुलदीप, भंवरलाल, हनुमान सहाय, एटीएस कोटा के मन महेश एएसआई, मोडक थाने के कांस्टेबल राजेश व शिवोम ने की।

Next Story