सर्पदंश से 5 साल के बालक, सडक़ हादसे में किशोर की मौत, छत से गिरकर युवती घायल

सर्पदंश से 5 साल के बालक, सडक़ हादसे में किशोर की मौत, छत से गिरकर युवती घायल
X

भीलवाड़ा, बीएचएन । सर्पदंश से 5 साल के बालक, जबकि सडक़ हादसे में किशोर की मौत हो गई। वहीं छत से गिरने से एक युवती घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार भिनाय क्षेत्र के केरोट हाल भीलवाड़ा के सबलपुरा गांव में रह रहे 5 वर्षीय रवि पुत्र मेवालाल खटीक को सांप ने डस लिया। रवि को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

उधर, एक अन्य घटना बदनौर थाना इलाके में हुई। वहां बाइक पर सवार होकर जा रहे खातिया की नाडी निवासी सज्जन सिंह 15 पुत्र राजपाल सिंह रावत को भादसी गांव के नजदीक एक ईको कार ने चपेट में ले लिया। हादसे में सज्जन सिंह घायल हो गया। उसे यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

उधर, शहर के प्रताप नगर थाने के चंद्रशेखर आजाद नगर में 22 वर्षीया शिवानी शक्तावत असंतुलित होकर छत से गिर गई। उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Next Story