पुलिस जाब्ते के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदौली: -परिजनों को थी बिंदौली के दौरान व्यवधान पैदा करने की आशंका, 5 थानों की पुलिस के पहरे में निकला दूल्हा

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रूपपुरा (गुसाईखेड़ा) गांव में शनिवार शाम को भारी पुलिस जाब्ते के बीच दलित दूल्हे की बिंदौली निकाली गई। दुल्हन के परिजनों को असामाजिक तत्वों द्वारा बिंदौली में व्यवधान डालने की आशंका थी। इसे लेकर परिजनों ने बनेड़ा पुलिस को शिकायत दी। प्रशासन और पुलिस सुरक्षा के बीच गांव में बिंदौली निकाली गई। 5 थानों का जब्ता गांव में तैनात रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रूपपुरा गांव में जमना लाल पुत्र रामा बैरवा की बेटी की 22 नवंबर को शादी के कार्यक्रम आयोजित किए जानेे थे। शादी वाले परिवार को बिंदौली के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका थी। इसे लेकर जमना लाल ने एक दिन पहले ही बनेड़ा पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनकी बेटी की 22 नवंबर को शादी है। रूपाहेलीखुर्द से बारात आयेगी। बिंदौली निकाले जाने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा सकता है। हालांकि किसी के खिलाफ नामजद आरोप नहीं लगाया था। पुलिस ने विवाद होने की आशंका के चलते गांव में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। शाम को भारी पुलिस जाब्ते के साथ दुल्हे गोविंद की बिंदोली निकाली गई। कार्यक्रम बिना किसी विवाद व्यवधान के शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
पांच थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया
दलित परिवार द्वारा बिंदौली में व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका जताने पर पुलिस और प्रशासन का भारी लवाजमा रूपपुरा गांव में मौजूद रहा। बनेड़ा, शाहपुरा व फूलिया थाना प्रभारी, रायला से एएसआई व कोटड़ी थाने से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। इस दौरान पटवारी आदि भी मोजूद रहे।
