शहर में महानगर हिंदू समाज की आक्रोश रैली 5 को, सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे व्यापारी प्रतिष्ठान

भीलवाड़ा बीएचएन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर निर्दोष हिंदुओं पर हमले, गिरफ्तारी, धार्मिक स्थल तोडऩे व हिंदू बहन बेटियों के साथ किये जा रहे अमानवीय कृत्य के विरोध में भीलवाड़ा महानगर हिंदू समाज की ओर से 5 दिसंबर को भीलवाड़ा शहर में विशाल आक्रोश रैली निाकली जाकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। भीलवाड़ा मार्केट एसोसिएशन ने सांकेतिक रूप से सुबह11 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए समर्थन दिया है।

बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उनकी सुरक्षात्मक दृष्टि से कार्य करने के लिए 5 दिसंबर को प्रात: 8.30 बजे भीलवाड़ा शहर के शहीद चौक, सांगानेरी गेट से एक आक्रोश रैली निकाली जाएगी,जो शहीद चौक, सांगानेरी गेट से बड़ा मंदिर सर्राफा बाजार, भीमगंज थाना, बजरंगी चौराहा, गोलप्याऊ चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा। आक्रोश रैली के लिए समस्त भीलवाड़ा मार्केट एसोसिएशन ने सांकेतिक रूप से सुबह 11 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए समर्थन दिया है।

Next Story