बजरी माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर -ट्रॉली, 2 बिना नंबरी ट्रैक्टर जब्त, 4 चार चालक गिरफ्तार

बजरी माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर -ट्रॉली, 2 बिना नंबरी ट्रैक्टर जब्त, 4 चार चालक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटड़ी व सदर थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई करते हुये 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 2 बिना नंबरी ट्रैक्टर जब्त कर चार चालकों को गिरफ्तार कर लिया।

कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस टीमों ने सातोला का खेड़ा सरहद कोठारी नदी से अवैध बजरी खनन में काम ली जा रही तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर व दो बिना नंबरी ट्रैक्टर डिटेन किये। साथ ही दो चालकों दुर्गालाल कीर, सुनील प्रजापत व रोशन कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया।

इसी तरह एक अन्य कार्रवाई को सदर थाना पुलिस ने अंजाम दिया। थाना प्रभारी कैलाशकुमार विश्नौई ने बताया कि हलेड़ व सुवाणा क्षेत्र से बजरी भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया गया। इस दौरान एक चालक बबलु भील को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य चालक भाग निकला।

Next Story