जावद से मुल्जिम लेकर जौधपुर जा रही स्कार्पियो की कंटेनर से भिड़ंत, पुलिस दीवान सहित 5 घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। मध्यप्रदेश के जावद से एक आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जौधपुर जा रही पुलिस टीम की स्कॉर्पियो भीलवाड़ा बाईपास स्थित फूंटिया चौराहे पर कंटेनर से टकरा गई। हादसे में दीवान, कांस्टेबल व आरोपित के साथ ही दो चालक घायल हो गये। इन सभी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एमजीएच चौकी प्रभारी अनवर हुसैन ने बताया कि जौधपुर जिले के बिलाडा थाना इलाके में रहने वाला महेंद्र पुत्र श्यामलाल विश्नौई जावद जेल में बंद था, जिसकी जौधपुर के भोपालगढ़ थाना पुलिस को आबकारी अधिनियम के एक मामले में तलाश थी। भोपालगढ़ पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त वांछित आरोपित जावद जेल में बंद है। इस पर भोपालगढ़ थाने का दीवान सुरेश पुत्र जवराराम विश्नौई निवासी लावा, बिलाड़ा, कांस्टेबल भकरराम पुत्र भंवरलाल जाट चीरडानी, पीपाड़ा, व दो चालकों सूरज पुत्र भीयाराम विश्नौई निवासी जामनगर, और दिनेश पुत्र ओमप्रकाश विश्नौई निवासी रामनगर, बिलाड़ा के साथ आरोपित महेंद्र को लाने जावद गये। पुलिसकर्मियों ने प्रोडक्शन वारंट के तहत महेंद्र को जेल से प्राप्त किया। इसके बाद ये लोग जावद से स्कॉर्पियो में सवार होकर जौधपुर के भोपालगढ़ थाने के लिए रवाना हुये। गुरुवार को इनकी स्कॉर्पियो भीलवाड़ा बाईपास स्थित फूंटिया चौराहे पर एक कंटेनर से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दीवान सहित सभी पांच लोग घायल हो गये। इन सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुर थाना पुलिस मौके पर, जबकि भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।