पुलिस पर पथराव, राजकार्य में बाधा के मामले में 5 गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर रखने को लेकर उपजे बवाल के दूसरे दिन पुलिस पर पथराव व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर कोतवाली में दर्ज मामले की जांच कर रहे भीमगंज थाना प्रभारी ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि बडला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को गाय की कटी हुई पूंछ और आस-पास ही जख्मी हालत में लहूलुहान गाय भी मिली थी, जिसकी पूंछ कटी थी। इस घटना को लेकर माहौल गरमा गया था। इस घटना से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। इसी घटना को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी आदि मांगों को लेकर भीड़ ने परशुराम सर्किल, कलेक्ट्रेट के सामने गली में पुलिस पर पथराव किया, जिससे कानून व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात ई कंपनी वजीराबाद के सब इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद, दीवान राजेंद्र, कांस्टेबल संदीप को चोटें आई थी। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर सडक़ बंद करने के साथ ही राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसके चलते कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर भंवर लाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने 39 लोगों को नामजद करते हुये केस दर्ज किया था। इसकी जांच भीमगंज थाना प्रभारी को सौंपी गई। थाना प्रभारी ने जांच के बाद इस मामले में शिवचरण शर्मा, यशपाल खरोल, किशनलाल योगी, अभिषेक व रितेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। उधर, आरोपित पक्ष के अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने बताया कि इन युवकों की जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन पेश कर दिया गया।