बागेश्वर धाम जाते समय ट्रक से टकराया ऑटो, 5 लोगों की मौत, 6 से ज्यादा घायल
X
छतरपुर। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए ऑटो में बैठकर जा रहे लोगों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा हाईवे पर ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।घटना की सूचना लगते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। ऑटो में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे। बागेश्वरधाम जाते और आते समय पिछले माह में कई हादसे हो चुके हैं। इनमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है। ऑटो संचालक ओवरलोड सवारी बिठा लेते हैं और इसकी कीमत लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है।
Next Story