टैंक में गिरकर डूबी 5 साल की बालिका, मौत

टैंक में गिरकर डूबी 5 साल की बालिका, मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। दांथल गांव में 5 साल की मासूम बच्ची की खेल-खेल में टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई।

बालिका के पिता सीताराम ने बताया कि वह दांथल में काम कर रहा था। उसकी 5 साल की बेटी लक्ष्मी बाहर खेल रही थी, जो खेल-खेल में टैंक में जा गिरी और पानी में डूब गई। घटना का पता चलने पर उसने बेटी को टैंक से निकाला और जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार शाम साढ़े पांच बजे हुई।

Next Story