जैसलमेर बस दुखांतिका के बाद शाहपुरा में बड़ा एक्शन: - 5 स्लीपर कोच बसें सीज, बस ऑपरेटरों में हडक़ंप

शाहपुरा (मूलचन्द पेसवानी)। जैसलमेर में हुए भीषण बस हादसे के बाद प्रदेशभर में परिवहन विभाग सख़्त मोड में आ गया है। इसी कड़ी में शाहपुरा में शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग ने अवैध रूप से संचालित स्लीपर कोच बसों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 बसों को सीज कर दिया।

जांच में सामने आया कि कई बसें बिना वैधानिक अनुमति और सुरक्षा मानकों के मॉडिफाइड की गई थीं। सीटों को हटाकर स्लीपर कैबिन बना दिए गए थे, जिनमें न तो पर्याप्त निकासी मार्ग था और न ही अग्नि सुरक्षा के उपकरण मौजूद थे। ऐसे संशोधन यात्रियों की जान को गंभीर खतरे में डालते हैं।

परिवहन अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान 11 बसों के चालान काटे गए और बस मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। कई बसों के आरसी सस्पेंड करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति किसी भी बस में स्लीपर मॉडिफिकेशन नहीं किया जा सकता।

इस कार्रवाई से बस ऑपरेटरों में हडक़ंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा जिले में कई बसें बिना अनुमति से अलग मार्गों पर संचालित की जा रही हैं, जिन पर अब कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी बस को जब्त कर पंजीकरण निलंबित किया जाएगा। जैसलमेर हादसे के बाद पूरे प्रदेश में बस सुरक्षा पर प्रशासन अलर्ट हो गया है और यह अभियान आगे और तेज़ किया जाएगा ताकि सडक़ पर चलने वाली हर बस सुरक्षा मानकों का पालन करे।

Next Story