बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई: भीलवाड़ा पुलिस ने जब्त किए 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रेलर, तीन चालक गिरफ्तार

भीलवाड़ा। जिले में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ मांडलगढ़ और बड़लियास पुलिस ने शनिवार को कड़ा शिकंजा कसा। इस कार्रवाई में कुल पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक ट्रॉली और एक ट्रेलर जब्त किए गए, जबकि तीन चालकों को गिरफ्तार किया गया।
मांडलगढ़ पुलिस की कार्रवाई
मांडलगढ़ पुलिस ने लाडपुरा, डाकबंगला और तिरोली क्षेत्रों में बजरी परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर चालकों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी ने बताया कि ये वाहन अवैध रूप से बजरी ढुलाई में लगे हुए थे।
बड़लियास पुलिस की बड़ी सफलता
इसी दौरान बड़लियास थाने के एएसआई जेठमल ने बनास नदी से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रॉली जब्त की। साथ ही बनका खेड़ा क्षेत्र में हाइवे पर खड़े एक बजरी भरे ट्रेलर को भी पुलिस ने कब्जे में लिया।
अवैध बजरी माफियाओं में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी अवैध बजरी ढुलाई पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
