युवक को फांसने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर लिये अश्लील फोटो, जबरन बनाये शारीरिक संबंध, की जा रही है 50 लाख रुपये की डिमांड, केस दर्ज
भीलवाड़ा पुनीत। एक युवती ने जान-पहचान बढ़ाने के बाद युवक को जाल में फांसकर उसके अश्लील फोटो लेने व दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने, ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक ने युवती व उसके भाई पर आरोप लगाते हुये भीमगंज थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाले बाबूलाल नामक युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि वह गत्ते का व्यवसाय करता है। उसके एक दोस्त ने एक युवती से उसकी जान-पहचान करवाई। इसके बाद युवती, परिवादी से नजदीकियां बढ़ाते हुये मिलने-जुलने लगी। युवती, उसे अपने घर ले गई और नशीला पदार्थ खिला दिया। युवक जब बेसुध हो गया तो उसके अश्लील फोटो व वीडियो युवती ने बना लिये। इसके बाद वह युवक को डरा-धमकाकर ब्लैकमेल करने लगी। वह आये दिन फोन कर परिवादी युवक को यहां-वहां बुलाती और डरा-धमका कर शारीरिक संबंध बनाने को कहती। युवक के मना करने पर उसे जेल करवाने की धमकी देती। यह युवती आये दिन फोन कर उदयपुर, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, पुष्कर, चितोडगढ़, मुम्बई, पूणे आदि जगहों पर युवक को लेकर जाती और संबंध बनाने को कहती। मना करने पर युवक से झगड़ा करती। युवक का आरोप है कि युवती, उससे झगड़ा कर व डरा-धमकाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर उसका शारीरिक शोषण करती आ रही है। युवक का आरोप है कि युवती ने उस पर शादी करने का दबाव डालते हुये धमकी दी कि अगर उसने विवाह नहीं किया तो वह अश्लील फोटो नेट पर डालकर उसे बदनाम कर देगी। युवक ने खुद के शादीशुदा और एक बच्चे का पिता होने और परिवार की जिम्मेदारी उस पर होने की बात युवती से कही तो युवती ने कहा कि तुझे मेरे साथ पति बनकर रहना होगा। ऐसा नहीं करने पर उसने युवक को केस में बंद करवाने की धमकी दी। युवक ने जब ऐतराज किया तो युवती ने उसके साथ मारपीट की और डराया-धमकाया। युवती ने युवक की पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेस किये और धमकाती चली आ रही है। युवक को यह आरोपित युवती चार मई को जयपुर ले गई, जहां एक फ्लैट में जाकर युवती ने एक माह तक जबरन परिवादी का शोषण किया। ऐसी ही हरकते उसने युवक को गांधीनगर स्थित एक होटल में ले जाकर भी की। युवक का कहना है कि युवती ने उसका जीवन नारकीय बना दिया। उसने, युवती के भाई से कहा तो उसने भी कहा कि हमारा तो काम धन्धा ही यही है । अगर तुझे इस चंगुल से निकलना है तो 50 लाख रूपये देकर अपनी जान बचा ले । वरना अश्लील फोटो/विडियो को नेट पर डालकर तुझे बर्बाद कर रोड पर ला देंगे। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। जांच थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय कर रहे हैं।