कर्मचारी की हादसे में मौत- टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, 50 लाख मुआवजे, नौकरी व पेंशन की मांग

कर्मचारी की हादसे में मौत- टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, 50 लाख मुआवजे, नौकरी व पेंशन की मांग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे स्थित धूलखेड़ा पुलिया पर गुरुवार को ट्रक-ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत के बाद ट्रॉली से उछलकर गिरे टोलकर्मी की ट्रक टायर तले कुचलने से मौत हो गई थी। इस घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक के परिजन, समाजजन व ग्रामीणों ने मृतक आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। फिल्हाल टोल कंपनी व मृतक के परिजनों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई। उनके बीच वार्ता का दौर जारी है।

रायला पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीपुरा, धोलाभाटा निवासी रामकरण 52 पुत्र उगमा गुर्जर लांबिया टोल की कंस्ट्रेक्शन साइट पर मजदूरी करता था। रामकरण, अन्य मजदूरों के साथ सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर टोल प्लाजा जा रहा था। धूलखेड़ा पुलिया पर इस ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आये ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे रामकरण ट्रॉली से उछल कर हाइवे पर जा गिरा और टक्कर मारने वाले टायर तले कुचल गया। हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मांडल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मांडल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया, जिसका आज अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बड़ी संख्या में मृतक के समाज के साथ ही गांव के लोग व परिजन लांबिया टोल प्लाजा पहुंचे। इन लोगों ने टोल कंपनी से रामकरण के मृतक आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा, नौकरी व पैंशन देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कंपनी प्रतिनिधि के साथ परिजनों की वार्ता शुरु हुई। फिल्हाल दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई। एहतियातन रायला पुलिस टोल पर तैनात है।

Next Story