डी मार्ट में आग, 50 लोग फंसे, मची अफरा-तफरी, निकली मॉकड्रिल
भीलवाड़ा (प्रेम-प्रहलाद)। शहर के सुखाडिय़ा सर्किल पर स्थित डी मार्ट में भीषण आग लगने व 50 लोगों के अंदर फंसने की सूचना से खलबली मच गई। आग की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा, नगर परिषद, यूआईटी के अधिकारी व कर्मचारी मय अग्निशमन दल और नागरिक सुरक्षा टीम के मौके पर पहुंच गये। वहां सबसे पहले सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर और अंत में 108 एंबुलेंस पहुंची। मौके पर जब यह पता चला कि यह आग से बचाव के पूर्वाभ्यास का आयोजन था तो सभी ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को डी मार्ट में आग लगने और 50 लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना मिली। कंट्रोल रूम ने संबंधित सभी अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व बचाव दलों के साथ ही अधिकारी, दमकल, एंबुलेंस आदि मौके पर पहुंचे। जहां यह पता चला कि वहां कोई आग नहीं लगी, बल्कि यह तो मॉक ड्रिल है तो सभी ने राहत की सांस ली। सबसे पहले 11.6 बजे सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और अंत में 108 एंबलेंस पहुंच पाई। मौके पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एसडीएम, एएसपी, यूआईटी व नगर परिषद के अधिकारी, सभापति राकेश पाठक के साथ ही एसडीआरएफ टीम भी पहुंची।
चेक किया फायर सिस्टम
अधिकारियों ने डी मार्ट का निरीक्षण कर वहां लगे फायर सिस्टम को चेक किया और प्रबंधन से जानकारी ली। साथ ही दिशा-निर्देश भी दिये। डी मार्ट प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक माह की 25 तारीक को डी मार्ट की ओर से मॉकड्रिल की जाकर सुरक्षा उपकरणों की जांच की जाती है। इ
आपदा प्रबंधन टीम को भी दिये निर्देश
आपदा प्रबंधन टीम को जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सुरक्षा इंतजामों की जानकारी भी अधिकारियों ने ली। इसी तरह एंबुलेंस में मौजूद उपकरणों व दवाइयों के बारे में जानकारी ली गई।
कलेक्टर बोले- सभी व्यवस्थायें सही पाई गई
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस मौके पर कहा कि आज डी मार्ट पर सिक्यूरिटी मॉकड्रिल की गई। सभी एजेंसीज का रेस्पोंस टाइम बहुत कम था, फिर भी सभी समय पर पहुंच गये। यहां की सभी व्यवस्थायें सही पाई गई। मॉकड्रिल का मकसद यह था कि कहीं पर आग लगी तो पूरे सिस्टम को जो रेस्पोंस टाइम है जो कितना है। रेस्क्यू ऑपरेशन कितना फास्ट शुरु हो सकता है। यह व्यवस्था अच्छी पाई गई। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की मॉकड्रिल की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का कहना है कि आज जो मॉकड्रिल की गई उसका मुख्य उद्देश्य वो डिपार्टमेंट जो नागरिक सुरक्षा से संबंधित है, उन सभी का रेस्पोंस, उनकी तैयारी जांचना है। यहां पहुंचने वाली टीमों की तैयारियां जांचने के लिए यह मॉक डिद्यल की गई। पूरी स्थिति संतोषप्रद पाई गई।