रफ्तार का कहर-: कार ने बाइक को मारी टक्कर,फंसे बाइक सवारों को 500 मीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर

कार ने बाइक को मारी टक्कर,फंसे  बाइक सवारों को 500 मीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के बापूनगर में रविवार शाम तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। कार चालक ने पहले पल्सर बाइक को टक्कर मारी, फिर बाइक सवारों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। घटना में घायल दो जनो को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हादसे को अंजाम देनी वाली कार को जब्त कर लिया गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

प्रताप नगर पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार,बापूनगर में मयूर स्कूल चौराहे पर गौतम धाम की ओर से मान सरोवर की ओर जा रही बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि बाइक उसमें फंस गई। इसके बावजूद चालक ने कार को नहीं रोका और 500 मीटर दूर तक घसीटता ले गया। हादसे के बाद चालक कार को छोडक़र मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक पर युवक -युवती सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया था। ऐसे में घायलों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Next Story