चार साल से फरार 5000 का ईनामी गिरफ्तार- चोरी का माल खरीदने का है आरोप

X
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडलगढ़ पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे 5000 के ईनामी आरोपी जिनेन्द्र कुमार उर्फ जीन्नू सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर चोरी का माल खरीदने का आरोप है।
क्या है मामला
गिरफ्तार आरोपी जिनेन्द्र कुमार सोनी (उर्फ जीन्नू), निवासी वार्ड नंबर 06, लौहार मोहल्ला, कुकड़ेश्वर, जिला नीमच (मध्यप्रदेश), वर्ष 2021 में थाना मांडलगढ़ में दर्ज प्रकरण संख्या 164/2021 (धारा 457, 380, 411 भादसं) में वांछित चल रहा था। सोनी पर आरोप है कि वह नकबजनों से चोरी का सामान खरीदता था और गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 का नकद ईनाम घोषित किया गया था।
Next Story
