एक साथ उठी दो भाइयों सहित तीन नौजवानों की अर्थी, हर आंख हुई नम, बंद रहे बाजार
भीलवाड़ा/ शाहपुरा मूलचंद पेसवानी। कुएं में गिरे दो पशुओं को बाहर निकालने के प्रयास में जान गंवाने वाले दो भाइयों सहित तीन नौजवानों की सोमवार रात हुई मौत के बाद मंगलवार सुबह जब दोनों भाइयों व एक अन्य नौजवानों की अर्थी एक साथ उठी तो आरणी गांव का माहौल गमगीन हो गया। हर तरफ चीत्कार व परिजनों के क्रंदन से उपस्थित लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। गांव के श्मशान घाट पर चिता सजी और एक साथ गांव के तीनों नौजवानों को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम विदाई देते वक्त परिवार के लोगों के साथ ही अन्य लोगों की भी आंखें भर आई। इस दौरान गांव के बाजार बंद रहे।
दरअसल, आरणी गांव में सोमवार रात्रि को यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। गांव में एक नंदी सहित दो पशु आपस में झगडऩे के बाद कुएं में गिर गये। आस-पास खड़े नौजवान उनको बचाने के लिए कुएं के पास पहुंचे। एक-एक करके पांच युवक कुएं में उतरे, जिनमें से दो युवक तुरंत बाहर निकल आये, जबकि तीन युवक अंदर फंस गये। तीनों ही वापस नहीं आए। इसे लेकर किशन माली ने गांववालों को सूचना दी। बाद में रेस्क्यू कर तीनों नौजवानों को देर रात बाहर निकाला, जिनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान शंकर 30 पुत्र हजारी माली , इसके भाई कमलेश माली 25 व धनराज 22 पुत्र रामेश्वर माली निवासी आरणी के रुप में की। इनके अलावा जिन दो युवकों बाबू माली व सुखदेव गाडरी की हालत बिगड़ी उन्हें शाहपुरा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मंगलवार सुबह दोनों भाइयों सहित तीनों नौजवानों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये। ये शव सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही आरणी गांव पहुंचे तो परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। मौजूद हर सख्श की आंख नम हो गई।
इसके बाद तीनों नौजवानों की अर्थियां उनके घरों से उठी तो माहौल गमगीन हो गया। बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुये। इस दौरान गांव के बाजार बंद रहे। श्मशान में दोनों भाइयों की एक, जबकि दूसरे नौजवान की चिता सजाई गई। इसके बाद तीनों को अंतिम विदाई दी गई। परिवार के लोगों के साथ ही अन्य लोगों की भी आंखें छलक गई।