भीलवाड़ा में नवजात मृत बच्ची को पालना गृह में छोड़ गए परिजन

भीलवाड़ा में नवजात मृत बच्ची को पालना गृह में छोड़ गए परिजन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जन्म के बाद ही नवजात बच्ची को उसके परिजन बीती रात को जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में पालना में छोड़ गए। बच्ची को वार्ड में ले जाकर चैक किया तो वह मृत थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बीती देर रात मातृ एवं शिशु चिकित्सालय परिसर स्थित पालना गृह का अलार्म बजने पर स्टाफ तुरंत पालना स्थल पहुंचा, जहां पालना में नवजात बच्ची मिली। उसे संभाला और शिशु वार्ड में ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने चेक किया तो वह मृत थी। डॉक्टर्स ने नवजात बच्ची की मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया कि इस नवजात को उसके परिजन जिंदा छोड़ गये या मरने के बाद। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story