पुुलिस कस्टडी में मारपीट के आरोपी पर अत्याचार का आरोप,: भडाना ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

भडाना ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस कस्टडी में एक आरोपित पर प्रताप नगर पुलिस के द्वारा अत्याचार करने के वायरल वीडियो को लेकर मांडल विधायक उदयलाल भडाना ने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपा। विधायक भडाणा ने बताया कि प्रतापनगर पुलिस ने रीको क्षेत्र में श्रमिक नेता से मारपीट के मामले में सुरेश गुर्जर को हिरासत में लिया। इसके बाद एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमेंपुलिसकर्मी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुरेश से उसी की दाढ़ी व सिर के बाल नौंचवते दिखे। भडाणा ने कहाकि वे गुनहगार के साथ नहीं है। कानून अपना काम करे लेकिन इस तरह करना गलत है। दोषी पुलिसकमियों के खिलाफ उच्चाधिकारी कार्रवाई करें ताकि इस तरह की घटना दुबारा ना हो। भडाणा के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

...

Next Story