करंट ने ली एक और ठेकाकर्मी की जान, ग्रिड पर जुटे ग्रामीण, मुआवजा व सरकारी नौकरी कर कर रहे हैं मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। करंट से ठेकाकर्मियों की मौत के कई मामले सामने आने के बाद भी न तो बिजली निगम जागा और न ही ठेकेदार ऐसे हादसों को रोकने के कोई उपाय कर रहे हैं। ये ही वजह है, जिससे कि आज एक और ठेकाकर्मी की ग्रिड पर कार्य करते करंट लगने से मौत हो गई। हादसा शाहपुरा जिले के पारोली ग्रिड पर हुआ। इसके बाद से वहां बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं, जो मृतक आश्रितों को मुआवजा, सरकारी नौकरी व पेंशन की मांग पर अडे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों से समझाइश के प्रयास में जुटे हैं।
पारोली पुलिस के अनुसार, बागुदार निवासी विष्णु शर्मा 37 पारोली ग्रिड पर ठेकेदार के अधीन लाइनमैन का कार्य कर रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ-दस बजे के बीच विष्णु ग्रिड पर ही कोई कार्य कर रहा था, जहां उसे करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण ग्रिड पर जमा हो गये। इन लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और चेतावनी दी कि जब तक मृतक आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी व मृतक की पत्नी को पेंशन की घोषणा नहीं की जाती, वे शव का न तो पोस्टमार्टम करवायेंगे और न ही शव लेंगे। उधर, ग्रिड पर प्रदर्शन की सूचना पर पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल, दीवान रामेश्वर मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंच गये। वहीं शाहपुरा से बिजली निगम अधिकारी, कोटड़ी से एसडीएम व तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंच कर समझाइश की। लेकिन वार्ता अब तक सफल नहीं हो पाई। ऐसे में अभी वार्ता का दौर जारी है।