दिनभर गरमी, शाम को छाये बादल, मौसम में आई ठंडक, कई स्थानों पर हवा के साथ बारिश

दिनभर गरमी, शाम को छाये बादल, मौसम में आई ठंडक, कई स्थानों पर हवा के साथ बारिश
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शनिवार को दिनभर भीषण गरमी के बाद शाम होते-होते आसमान पर बादलों ने डेरा डाल लिया, जिससे शहरी बाशिंदों को गरमी से राहत मिली है। जिले व आस-पास के इलाकों में भी बारिश की खबर है।

बदनौर कस्बे में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हुई है। इसी तरह गंगापुर में भी करीब 15 मिनिट बारिश हुई। इस दौरान तेज हवायें भी चली। बारिश व हवाओं के चलते गरमी से लोगों को राहत मिली है।

Next Story