भूलवश गलत दवा लेने से महिला की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। चांदरास गांव की एक महिला की भूलवश गलत दवा लेने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

बागौर थाने के दीवान मुकेश कुमार के अनुसार, चांदरास गांव निवासी पूजा 26 पत्नी रोशन सुथार को सर्दी-जुकाम हो रहा था। पूजा ने घर में रखी दवा के बजाय भूलवश गलत दवा का सेवन कर लिया। इसके चलते उसे उल्टी होने लगी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। पूजा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर आमल्दा निवासी मृतक के काका शांतिलाल पुत्र हजारी सुथार ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि पूजा उसके छोटे भाई सांवर की बेटी थी। उसके एक ढाई साल का बेटा है। परिवादी ने पूजा की मौत पर किसी तरह की शंका होने और पुलिस कार्रवाई चाहने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पूजा की शादी 5 साल पहले हुई थी।

Next Story