अल्टो कार से एमडीए की तस्करी, दो गिरफ्तार, एक निरुद्ध, जौधपुर में होनी थी सप्लाई
भीलवाड़ा / आसींद मंजूर शेख । मध्यप्रदेश से अल्टो कार में जौधपुर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही 240 ग्राम एमडीए (मैथिलीन डाईऑक्सी एम्फिटेमिन) जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को पुलिस ने निरुद्ध किया है। इस कार्रवाई को डीएसटी टीम के साथ आसींद पुलिस ने अंजाम दिया।
आसींद पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी, डीएसपी के सुपरविजन में टीम गठित की गई। आसींद थाना प्रभारी ने मय जाब्ता नेशनल हाइवे स्थित मौखमपुरा चौराहा पर नाकाबंदी की। इस दौरान एमपी पासिंग एक कार तेजगति से आती दिखी। कार को रोकने का पुलिस ने चालक को इशारा किया। इस पर चालक, कार को धीरे कर पुन: भीलवाड़ा की ओर घूमाकर ले जाने लगा। पुलिस ने घेरा डालकर कार को रोका। कार में विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक सहित तीन जने सवार थे। पूछताछ में विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के अलावा दो लोगों ने खुद को अयान खान 22 पुत्र गुलशेर खान पठान निवासी मोकमपुरा, प्रतापगढ़ व गौरव ग्वाला 21 पुत्र धर्मेंद्र निवासी प्रतापगढ़ बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो अयान के पास 80 ग्राम, गौरव के पास 60 ग्राम, जबकि बाल अपचारी के पास 100 ग्राम एमडीए मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ एमडीए को कार सहित जब्त कर अयान व गौरव को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया। पुलिस ने एमडी की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 50 लाख रुपये बताई है। यह एमडी ड्रग्स मध्यप्रदेश से लाई गई, जिसकी सप्लाई जौधपुर में दी जानी थी। इस कार्रवाई में आसींद पुलिस के साथ डीएसटी टीम प्रभारी उगमाराम, दीवान करण सिंह, कांस्टेबर राजाराम, व प्रताप विश्नौई शामिल थे।