आज सुनाई जाएगी सजा, सब्जी मंडी बनी छावनी: गैंगरेप कर जिंदा भट्टी में झौंकने वाले दरिंदों को मिलेगी फांसी?बेटी को मिलेगा न्याय!

गैंगरेप कर जिंदा भट्टी में झौंकने वाले दरिंदों को मिलेगी फांसी?बेटी को मिलेगा न्याय!
X


भीलवाड़ा।

बहुचर्चित गैंगरेप भट्टी हत्याकांड के मामले मैं आज दो सगे भाइयों को पॉक्सो कोर्ट सजा का ऐलान करेगा इसे लेकर कोर्ट के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सुबह से ही मंडी में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। इससे लगता है कि फैसला लंच से पहले ही आ सकता है।

2 अगस्त।2023 का वो काला दिन। जिसने मानवता को शर्मशार करते हुए भीलवाड़ा ही नहीं पूरे प्रदेश और देश तक को झकझोर कर रख दिया था। एक नाबालिग बेटी खेत जब खेत में बकरी चराने गई तो उसके साथ गैंगरेप हुआ, और बेहोशी की हालत में कोयले की भट्टी में झोंक दिया गया। यहां तक की बच्ची को भट्टी में जलाने के बाद उसके शेष बचे बॉडी पार्ट्स भी तालाब में फेंक दिए गए। इस मामले को लेकर कानून व्यवस्था और तत्कालीन सरकार की काफी थूं थू तक हुई। प्रदेश में चुनाव का नजदीक होने से मामला राजनीतिक रूप में काफी उछला, और न्याय के लिए उछाला जाना भी चाहिए था, तब नाबालिग बेटी को न्याय दिलाने व आरोपियों को फांसी चढाने और चौराहों पर लटकाने तक की बाते भी हुई। लेकिन अब जब शनिवार को मामले में फैसला आया तो दो भाई दोषी पाया गए और उन दरिंदों को सोमवार को सजा सुनाई जानी है। वंही मामले में सात आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया गया।

अब लोगों की नजर इस फैसले पर है कि भट्टी में जिंदा झौंक दी गई नाबालिग बेटी व परिवार को वह न्याय मिलेगा, जिसकी मांग उनके साथ ही समाज के कई लोग कर रहे हैं। लोगों में चर्चा है कि जो लोग उस समय फांसी दिलवाकर न्याय की मांग कर रहे थे वो अब सत्ता में है शायद इसलिए अभी तक कुछ भी नहीं कह पाएं है और उस समय सत्ता में थे वो भी चुप है क्योंकि उनकी सरकार के रहते यह शर्मशार करने वाली घटना हुई।

दो मुख्य आरोपियों की सजा पर फैसला सोमवार, सात बरी

कोटड़ी क्षेत्र के बहुचर्चित भट्टी काण्ड पर फैसला शनिवार को आया था। इस जघन्य हत्याकांड में आरोपित बनाये गये नौ में से सात को बरी कर दिया है, जबकि दो मुख्य आरोपितों कान्हा व इसके भाई कालू पुत्र रंगनाथ कालबेलिया को दोषसिद्ध घोषित किया है। फैसला, विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो 2) ने सुनाया। उधर, दोनों आरोपित भाइयों की सजा के बिंदू पर सोमवार को न्यायालय में सुनवाई होगी। इसके बाद फैसला सुनाया जायेगा। मामले में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे विशिष्ट लोक अभियोजक ने दोषमुक्त आरोपितों के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कहीं है।

इन पर चला केस

कालू 25 व कान्हा 21 (दोनों भाई) पुत्र रंगनाथ कालबेलिया। ये दोनों मुख्य आरोपित हैं, जो टोंक जिले के चांदली माता, दूनी हाल तस्वारिया के रहने वाले हैं। इन दोनों की सजा पर सोमवार को फैसला होना है। इनके अलावा जिनको दोषमुक्त किया गया, उनमे लाड 25 पत्नी कालू कालेबलिया निवासी तस्वारिया, संजय 20 पुत्र प्रभु कालबेलिया, प्रभु 50 पुत्र गंगाराम कालबेलिया निवासी पालसा, शाहपुरा, पप्पू 35 पुत्र अमरा कालबेलिया निवासी अरवड़, फूलिया, कमलेश 20 पुत्र श्रवण निवासी तस्वारिया, गीता उर्फ मेवा 50 पत्नी प्रभु कालबेलिया निवासी पालसा, प्रियंका पुत्री प्रभु कालबेलिया निवासी पालसा ।





ये था पूरा मामला

शाहपुरा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में 2 अगस्त 2023 को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। गिरडिया पंचायत की एक नाबालिग जब खेत में बकरी चराने गई थी, तब दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और बेहोशी की हालत में कोयले की भट्टी में झोंक दिया। इस कांड में आरोपियों की पत्नी ने भी साथ दिया। आरोपियों ने बच्ची को भट्टी में जलाने के बाद उसके शेष बचे बॉडी पाट्र्स को तालाब में फेंक दिए। नाबालिग शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। करीब रात 10 बजे जब परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे तो कालबेलियों के डेरे में भट्टी जलती दिखी। जिस पर उन्हें शक हुआ। इसके बाद भट्टी के पास पहुंचे तो बच्ची के जूते मिले। साथ ही भट्टी में चांदी का कड़ा और हड्डी के कुछ टुकड़े मिले। जिस पर बवाल मच गया और पुलिस को सूचना दी। अगले दिन खेत पर संचालित कोयले की भट्टी में कुछ शरीर के टुकड़े मिले। बाद में पुलिस ने तालाब से भी कुछ अवशेष बरामद किए थे। इस वारदात को लेकर कोटड़़ी पुलिस ने केस दर्ज किया। इसकी जांच कर एक माह में ही डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नौई ने चार्जशीट न्यायालय में पेश की थी।

Next Story