लुटेरों ने मचाया उत्पात, दंपती से लूटे गहने, किया हमला, वारदात से सहमे ग्रामीण
भीलवाड़ा बीएचएन। घर के आंगन में सो रहे दंपती पर बीती रात लुटेरों ने हमला कर गहने लूट लिये। लुटेरों ने जब वारदात को अंजाम दिया दंपती सो रहा था। हमले में दंपती को गंभीर चोट आई। लूट की यह वारदात डेलांस गांव में हुई। घायल दंपती को करेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद दंपती को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।
करेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डेलांस गांव में रहने वाले रामचंद्र 72 पुत्र नैनू कुमावत व उनकी पत्नी कमला 65 बीती रात घर के आंगन में सो गये। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को बदमाशों ने कुमावत के मकान में प्रवेश कर दंपती के पहने हुये गहने सोने की झुमरियां, मांदलिया और रामनामी झपट ली, जिससे उनके कान फट गये और गले पर भी चोट आई। छीना-झपटी के चलते दंपती की नींद खुल गई। इसके चलते बदमाशों ने दंपती पर हमला कर दिया। इससे हालत बिगड़ गई। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे भाग छूटे। वारदात की जानकारी सुबह उस वक्त लगी, जब पड़ौसियों ने दंपती को अचेतावस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेते हुये दंपती को उपचार के लिए करेड़ा भिजवा दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दंपती को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। उधर, दंपती पर हमला कर गहने लूटने की इस वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करेड़ा इलाके में आये दिन वारदात हो रही है, जिससे आमजन में डर है। ग्रामीणों ने वारदातों पर अंकुश लगाने की पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है।