गर्मी ने ली आइसक्रीम विक्रेता की जान
X
भीलवाड़ा। जिले के रूपाहेली ग्राम में गुरुवार को रोजाना की तरह आइसक्रीम बेचने गए एक व्यक्ति की तेज गर्मी के चलते मौत हो गई। सदर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सूचना मिली की रूपाहेली ग्राम में पेड़ के नीचे आइसक्रीम बेचने वाला अचेत पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस का मानना है कि तेज गर्मी के चलते उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के तुरपट्टी थाना अंतगत्नत विजयपुर निवासी महबूब पिता हसन के रूप में हुई है। वो यहां रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था।
Next Story