शिकायत का कोई जवाब नहीं: जिम्मेदारों की उदासीनता से पोल पर उलझ कर रह गया हमारा तिरंगा
भीलवाड़ा। हवाओ के साथ शान से लहराता राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अब जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पोल पर ही उलझ कर रह गया है। शहरवासियों को गौरव की अनुभूति और देशप्रेम की भावना जगाने के लिए लगाए गए इस विशाल राष्ट्रीय ध्वज को पोल पर उलझा हुआ देखकर कई लोग मायूस भी हो रहे है। लोगो का कहना है की शान से लहराने की बजाए जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय ध्वज का इस तरह उलझ कर रह जाना और सबकी आँखों के सामने होते हुए भी अब तक इसे सुधारा नहीं जाना पीड़ा दायक है। उन्होंने बताया की बुधवार से ही यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा इसी स्थिति में, इसे ठीक करने के लिए रेलवे में जिम्मेदार अधिकारियो को शिकायत भी की, लेकिन चार दिन बीत जाने बाद भी हमारा तिरंगा उसी ख़राब हालत में है। लोगो का कहना है की भले ही यह राष्ट्रीय ध्वज की अवमानना के दायरे आये या न आये, लेकिन तिरंगे की इस दुर्दशा से उनका दिल दुखा है।
शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में लगे विशाल राष्ट्रीय ध्वज की बीते दिनों से हो रही अनदेखी का कारण जानने के लिए के लिए स्टेशन मास्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने दूसरे अधिकारी के नंबर दिए और जब उनसे सम्पर्क किया गया तो सक्षम अधिकारी ने तिरंगे के उलझने या इसके लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।
26 जनवरी 2020 को लगाया गया
2020 में गणतंत्र दिवस के मौके पर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन परिसर में सौ फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। भीलवाड़ा शहर में रेलवे सटेशन के अलावा भीलवाड़ा डेयरी व लव गार्डन में भी बड़ी उचाई पर लगे तिरंगे लहरा रहे है।