स्टेशन के सामने होटल में लगी आग, दुकाने बंद कर भागे लोग, टला हादसा
भीलवाड़ा (प्रह्लाद तेली)। रेलवे स्टेशन के सामने एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक होटल में आग लग गई और इसकी चपेट में पड़ोस की दुकाने भी आ गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग दुकाने बंद कर इधर उधर भागने लगे। दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका और लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर स्टेशन के सामने होटल पर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग के दौरान आती तेज आवाजो से आस पास के दुकानदारों में दहशत हो गई और पड़ोस की दुकाने बंद कर मालिक व कर्मचारी दूर हो गए। आग की सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी गई, दमकल के आने तक लोग आग पर पानी की बौछारे करते रहे। बाद में दमकल ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया। आग से होटलो के साइन बोर्ड आदि जल गए। आग लगाने के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी रोकना पड़ा।
गौरतलब है एक दिन पूर्व ही अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में आग लगाने के बाद गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था। जिससे आस पास की दुकानों और एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई थी। भीलवाड़ा में हुए हादसे के दौरान भी लोग मौके पर अजमेर में हुई घटना का जिक्र करते पाए गए।