कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा 51 किलो डोडा-चूरा जब्त, जैसलमेर व बाड़मेर के दो तस्कर गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर कार से 51 किलो 760 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने कार के शीशे को डंडा मारकर तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को सदर थाना अधिकारी उगमाराम को डीएसटी टीम प्रभारी अयूब मोहम्मद ने बताया कि वे, कोटा रोड रुपाहेली चौराहे के आस-पास गश्त कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध सफेद कार सवाईपुर की ओर से आती नजर आई। कार को रोकना चाहा, लेकिन नहीं रुकी। कार, कोटड़ी चौराहा से भीलवाड़ा की ओर गई है। कार को रोका जाये। इस सूचना पर थाना अधिकारी ने थाने के सामने नाकाबंदी कर बेरिकेडस लगाये। इस दौरान यह कार तेजगति से आई, जिसे पुलिस ने रोकना चाहा तो चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने कार के शीशे पर डंडा मारा, जिससे शीशा टूट गया। बेरिकेडस लगे होने से चालक ने कार को रोक दिया। पुलिस ने कार सवार दो लोगों से पूछताछ की तो चालक ने खुद को जैसलमेर जिले के आसनोई निवासी भंवरलाल 24 पुत्र गणपत राम दर्जी व उसके साथी ने खुद को बाड़मेर जिले के डोली निवासी सुनील 24 पुत्र भप्पाराम विश्नोई बताया। पुलिस ने दो प्लास्टिक कट्टों में भरा 51 किलो 760 ग्राम डोडा-चूरा सहित कार को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार से दो खुली हुई रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेटें भी जब्त की है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।