कुख्यात अपराधी धन सिंह गिरफ्तार:: हथियारों का जखीरा बरामद, 51 आपराधिक मामले हैं दर्ज

अजमेर। राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अजमेर जिले के सरवाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने उस कुख्यात अपराधी धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जो हैंड ग्रेनेड बनाता था और सोशल मीडिया पर खुद को ‘डॉन’ बताकर फॉलोअर्स जुटा रहा था।
पुलिस के अनुसार, धन सिंह पर हत्या, लूट, फिरौती और अवैध हथियार तस्करी जैसे 51 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जयपुर ग्रामीण, अजमेर और सरवाड़ इलाके में सक्रिय था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और धन सिंह के बीच मुठभेड़ जैसी स्थिति बन गई। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। उसके पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने उस पर ₹10,000 और अजमेर पुलिस अधीक्षक ने ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
सोशल मीडिया पर चलाता था 'क्राइम शो'
धन सिंह न केवल अपराध की दुनिया में बल्कि सोशल मीडिया पर भी सक्रिय था। वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करता था। खुद को ‘अट्रैक्टिव क्राइम बॉय’ कहने वाले धन सिंह के हजारों फॉलोअर्स हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने कई युवाओं को अपनी गैंग में शामिल किया और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपराध की ओर आकर्षित किया।
एसपी ने कहा – “अपराध का ग्लैमर दिखाना समाज के लिए खतरनाक”
अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि धन सिंह जैसे अपराधियों को रोल मॉडल बनाना समाज के लिए घातक है। उन्होंने कहा, “ऐसे अपराधी सोशल मीडिया पर अपराध का ग्लैमर दिखाते हैं, लेकिन अंततः पुलिस की गिरफ्त से कोई नहीं बच पाता।”
उन्होंने बताया कि पुलिस अब आरोपी के सोशल मीडिया नेटवर्क और हथियार सप्लायर्स के संपर्कों की जांच कर रही है।
गैंग पर पुलिस का शिकंजा
इस ऑपरेशन को एएसपी केकड़ी, डीएसपी सरवाड़ और थानाधिकारी सरवाड़ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। कार्रवाई में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और स्थानीय बीट अफसर भी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी संगठित अपराध नेटवर्क पर बड़ी चोट है। टीम अब धन सिंह के साथ जुड़े अन्य बदमाशों और विस्फोटक सप्लायर्स की तलाश में जुटी है।
कौन है धन सिंह
मूल रूप से जयपुर ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला धन सिंह पिछले कई वर्षों से फरार था। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, फायरिंग, फिरौती और हथियार तस्करी जैसे संगीन मामलों में कुल 51 केस दर्ज हैं। वह कई बार पुलिस टीमों पर फायरिंग कर फरार हो चुका है और खुद को सोशल मीडिया पर ‘डॉन’ कहकर प्रचारित करता था।
पूछताछ में खुल सकते हैं बड़े राज
अजमेर पुलिस ने इस गिरफ्तारी को राज्य स्तर पर बड़ी उपलब्धि बताया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं, जिनसे राजस्थान में सक्रिय हथियार तस्करी गिरोहों और उनके नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
