श्मशान के रास्ते में दबंगों ने डलवाई मिट्टी, डेढ़ घंटे रुकी शव यात्रा

श्मशान के रास्ते में दबंगों ने डलवाई मिट्टी, डेढ़ घंटे रुकी शव यात्रा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। लाछूड़ा में श्मशान के रास्ते को मिट्टी डालकर दबंगों ने बंद कर दिया। रास्ते के अभाव में गुरुवार को एक युवक की शव यात्रा डेढ़ घंटे करीब रुकी रही। बाद में पटवारी ने पंचायत से जेसीबी व ट्रैक्टर मंगवाकर रास्ते पर डाली गई मिट्टी को हटवा कर रास्ता सुचारु करवा दिया। इसके बाद ही शव का दाह-संस्कार हो सका।

सरपंच ताराचंद मेवाड़ा ने बीएचएन को बताया कि लाछूड़ा में शवों का दाह-संस्कार बाहला क्षेत्र में किया जाता है। इस श्मशान तक जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने मिट्टी डलवा दी, जिससे श्मशान मार्ग बाधित हो गया। गुरुवार को एक युवक की मौत के चलते शव यात्रा श्मशान के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में मिट्टी डालकर बंद किये गये रास्ते के कारण शव यात्रा आगे नहीं बढ़ पाई। ऐसे में शव यात्रा वहीं रोक दी गई। सूचना पर सरपंच मेवाड़ा व पटवारी नंदलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और पंचायत से जेसीबी व ट्रैक्टर बुलाकर राह में पड़ी मिट्टी को हटवाकर रास्ता खुलवा दिया। इसके बाद ही डेढ़ घंटे से रुकी शव यात्रा श्मशान पहुंची और शव का दाह-संस्कार हो सका।

ये रही मिट्टी डलवाने की वजह

सरपंच मेवाड़ा ने बताया कि यह मिट्टी भगवतसिंह राठौड़ ने डलवाई थी। प्रशासन की ओर से जब राठौड़ से रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह मिट्टी खेत का रास्ता बनाने के लिए डलवाई है। मेवाड़ा ने बताया कि राठौड़ के खेत पर जाने के लिए श्मशान की ओर से कोई रास्ता न होकर, दूसरी और है।

Next Story