तिलकनगर-मकान में आग, मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के तिलक नगर में बीती रात एक मकान में आग लग गई। आग से इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जल गये। देर रात हुई इस घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। आग पर दमकल की मदद से काबू पा लिया गया। गृहस्वामी की माने तो यह घटना वोल्टेज कम-ज्यादा आने के कारण हुई है और इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
तिलकनगर सेक्टर 9 निवासी अमित पटेल ने बीएचएन को बताया कि बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे उनके मकान में लगे मीटर के पास ंअचानक आग लग गई। इस घटना के दौरान परिवार के सदस्य सैकंड फ्लोर पर सो रहे थे। आग का पता चलने पर दमकल व सिक्योर कंपनी को सूचना दी। उधर, आग के चलते एसी, पंखे आदि जल गये। हॉल सहित पूरे मकान में धुआं भर गया। इससे मकान काला पड़ गया। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। भीमगंज पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पटेल का कहना है कि उन्होंने तीन माह पहले ही बेटे की सगाई के चलते ़हॉल का नवीनीकरण करवाया था। इस घटना से दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पटेल ने यह भी बताया कि कॉलोनी में पिछले 15 दिन से वोल्टेज की समस्या आ रही है। इसे लेकर सिक्योर कंपनी को अवगत करवाया गया, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी के चलते यह घटना घटित हु़ई। उन्होंने आग की सूचना देने के बाद करीब डेढ घंटे देरी से कंपनी की टीम के मौके पर पहुंचने का आरोप लगाया है।