क्या बोलता सट्टा बाजार,: फिर मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री और जीतेंगे इतनी सीटे

X

भीलवाड़ा लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम पर सभी की निगाहें लगी हुई है , दो दिन बाद आने वाले परिणाम से पहले ही सट्टा बाजार का रुक भाजपा की जीत की ओर है ,कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी का भाव1रुपया10 पैसे से 1रुपया20 पैसे तक चल रहा है जबकि भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का भाव 80 से 90 पैसे बताया जा रहा है, भाजपा प्रत्याशी की जीत वैसे तय मानी जा रही है। बस यही है कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार जीत का अंतर कितना घटेगा इस पर लोग चर्चाएं कर रहे हैं और कई ने तो हार जीत के अंतर पर भी दांव खेले है।

फलोदी सट्टा बाजार के अलावा स्थानीय सट्टा बाजार में भी भाजपा की जीत का ही भाव तय किया है भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर 75 पैसा बोला जा रहा है जबकि कांग्रेस की जीत डेढ रुपए तक तय की हुई है। जीत हार के इस खेल को लेकर अब और तेजी आई है दो दिन के अंतराल में आने वाले चुनाव परिणाम में भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि प्रदेश की सीटों पर भी सट्टा बाजार गर्म हे। प्रदेश में 20 से 21 सीट बीजेपी की बोली जा रही है सट्टा बाजार सूत्रों की माने तो कांग्रेस 4 से 5 सीटे जीत सकती है। और देश भर में भीलवाड़ा का सट्टा बाजार 385 सीट राजग की बता रहा है। वही मोदी प्रधानमंत्री फिर से बनेंगे इस पर कोई भाव ही नहीं है यह सब को पता है कि दाव लगाने वाला जीतेगा ही। इस पर सट्टा बाजार में कोई भाव ही नहीं खोला हुआ है।

Tags

Next Story