मॉर्निंग वॉक पर वारदात- रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक पर चाकू से हमला, सोने की चेन ले उड़े बदमाश
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में अपराध और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। हर दिन चोरी, लूट व हमले जैसी वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही एक वारदात सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रेलवे के रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर सोने की चेन लूट ली। लूट की यह वारदात संगम यूनिर्वसिटी के पास सर्विस लाइन पर हुई। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंडपिया रेलवे स्टेशन से स्टेशन अधीक्षक के पद से रिटायर रामखिलाड़ी 63 पुत्र नैनाराम मीणा अभी रामनगर, गुवारड़ी में रह रहे हैं। मीणा, हमेशा की तरह सोमवार अल सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले। वे, टहलते हुये संगम यूनिर्वसिटी के सामने सर्विस लाइन पर पहुंचे थे, कि वहां तीन बदमाश बीड़ी पीते नजर आये। मीणा, क्रॉस कर आगे निकले थे, कि पीछे से उक्त तीनों बदमाश आये और मीणा को घेर लिया और छीना-झपटी करने लगे। बदमाशों ने मीणा के गले से सोने की चेन लूट ली। मीणा ने विरोध किया तो एक बदमाश ने चाकू निकाला और उन पर हमला कर दिया। चाकू का वार उनके हाथ पर लगा, जिससे हाथ जख्मी हो गया। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मीणा से वारदात की जानकारी लेते हुये उन्हें अस्पताल भिजवा दिया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उधर, मीणा से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की पुलिस ने तलाश शुरु कर दी। बताया गया है कि तीनों बदमाश 23 से 24 साल के थे और पेंट-शर्ट पहने थे।