हलेड में हादसा-करंट से ट्रेलर चालक की मौत, मोर्चरी पर प्रदर्शन, मांगा मुआवजा

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ । शहर के नजदीक हलेड गांव में सोमवार सुबह करंट लगने से एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर से पाइप खाली कर रहे थे और एक पाइप उपर से गुजर रही 33 केवी लाइन को छू गया। उधर, मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। मांडल विधायक उदयलाल भडाना भी अस्पताल पहुंचे।

सदर थाने के दीवान रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि बनेड़ा थाना क्षेत्र के दुदला गांव का निवासी शंकर लाल पुत्र सुखदेव गुर्जर अपना खुद का ट्रेलर चलाता था जो सोमवार सुबह ट्रेलर में चंबल प्रोजेक्ट के पाइप लादकर दांथल- हलेड के बीच खाली करवा रहा था। ट्रेलर से उतारने के दौरान एक पाइप उपर से गुजर रही 33 केवी लाइन को छू गया। इसके चलते शंकर लाल को करंट लगा । इसके चलते शंकर अचेत होकर वहीं गिर पड़ा, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के साथ ही अन्य लोग मोर्चरी पर पहुंचे और मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। मांडल विधायक भडाना भी अस्पताल पहुंच गये। फिल्हाल दोनों पक्षों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता चल रही है। शव का पोस्टमार्टम अभी नहीं हो पाया है।

Next Story