न्यायिक अधिकारी पर हमला, कार में की तोडफ़ोड़

न्यायिक अधिकारी पर हमला, कार में की तोडफ़ोड़
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के रास्ते गुजर रहे एक न्यायिक अधिकारी की कार को गलत दिशा से ओवरटेक कर क्षतिग्रस्त करने के बाद हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपित ने न्यायिक अधिकारी की पत्नी से भी अभद्रता की ओर कार भी तोड़ दी। घटना सदर थाना इलाके में हुई।

सदर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि न्यायिक अधिकारी कार से पत्नी सहित नौ जून को भीलवाड़ा के रास्ते कोटा से राजसमंद की ओर जा रहे थे। सुवाणा में हनुमानजी मंदिर से 100 मीटर दूर भीलवाड़ा की ओर एक शराबी व्यक्ति बाइक लेकर गलत दिशा से आया और न्यायिक अधिकारी की कार को ओवरटेक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उसने थोड़ा आगे जाकर बाइक रोकी। न्यायिक अधिकारी पर पत्थर फैंकें और अभद्रता की। जान से मारने की नियत से पत्थर से हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। मौके पर जुटी भीड़ ने बीच-बचाव किया। देख लेने की धमकी देकर बाइक सवार आगे चला गया। दो-तीन किलोमीटर दूर तक न्यायिक अधिकारी की कार का उक्त शराबी ने पीछा किया। तिलक नगर स्थित सिद्धी विनायक अस्पताल से आधा किलोमीटर आगे भीलवाडा की ओर न्यायिक अधिकारी की कार के आगे शराबी ने अपनी बाइक लगा दी और कार को रुकवा लिया। पत्थरों व नूकीली चीज से न्यायिक अधिकारी की कार के बोनट और कार पर पत्थरों से पुन: हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान लगातार वह जान से मारने की धमकी दे रहा था। न्यायिक अधिकारी ने उसकी बाइक की फोटो लेने का प्रयास किया तो उनसे व उनकी पत्नी से अभद्रता की। मोबाइल भी छीन लिया। वहां भी भीड़ जुट गई। भीड़ ने आरोपित को पकड़ कर उसे अलग किया और न्यायिक अधिकारी का मोबाइल उन्हें वापस दिलाया। न्यायिक अधिकारी की यह रिपोर्ट डाक से पुलिस को मिली। इसके बाद सोमवार देर शाम केस दर्ज किया गया। पुलिस उक्त शराब की तलाश में जुटी है।

Next Story