तेज अंधड़ ने मचाई तबाही, चद्दर उड़े, पेड़ धराशाई, बाइक दबी
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सालरिया, ढ़ेलाणा, ड़साणिया का खेड़ा, सोपुरा गांवों में मंगलवार दोपहर बाद बारिश के साथ चले तेज अंधड ने जमकर तबाही मचाई, जिससे गांवों में काफी नुकसान हुआ। गांव में दोपहर करीब 3 बजे के आसपास अचानक मौसम बदला और एकाएक तेज अंधड के साथ बारिश का दौौर शुरू हुआ जो करीब आधे घंटे तक चला। बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा वही 15-20 मिनट तक चले तेज अंधड़ ने गांव में जमकर तबाही मचाई । सवाईपुर कस्बे में गाडोलिया बस्ती में अंग्रेजी बबुल का पेड़ गिरने से शिवलाल गाडोलिया की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, वही एक कच्ची झोपड़ी भी गिर गई।
अस्पताल के पास एक मकान से लोहे के बना टीन शेड उड़ गया जो हाइवे पर दूसरी तरफ पहाड़ों में जा गिरा तथा लोहे के पाइप वहां से गुजर रही 33 हजार केवी विद्युत लाइन के ऊपर लटक गए, जिसे बड़ा हादसा होने से टल गया, दुकानों के बाहर लगे होल्डिंग व कई जगह चद्दर उड़ गए । ढ़ेलाणा गांव में कैलाश जाट, कालू जाट, भंवर सिह के यहां चद्दर उड़ गई । सालरिया गांव में देवा बैरवा के कच्ची पोल व राजेंद्र सिंह, बालु सिंह की दीवार धराशाही हो गई, ककरोलिया माफी गांव में हरिशंकर ओझा के बाड़े में दीवार गिर गई तथा चद्दर उड़ गए । क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटने के साथ ही पेड़ भी धराशाही हो गए।